भागलपुर, नवम्बर 19 -- नगर परिषद क्षेत्र में अत्याधुनिक टॉयलेट और यूरिनल का निर्माण होगा। सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि इसके लिए ईओ, एई और जेई के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है। विभाग के निर्देशानुसार पिंक टॉयलेट और आकांक्षी टॉयलेट की योजना आयी है। जिसके तहत जगह चिह्नित को लेकर निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी बस स्टैंड के समीप पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा। जहां परिवहन विभाग से एनओसी लेकर कार्य होगा। जबकि आकांक्षी टॉयलेट नमामि गंगे घाट पर बनाया जाएगा। जहां महिला-पुरुष के लिए टॉयलेट की व्यवस्था होगी। इतना हीं नहीं नप क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर छह यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...