बहराइच, अगस्त 14 -- मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र के परवानी गौढ़ी गांव में अधिक कच्ची शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिल्लू पुत्र सकटू (35) के रूप में हुई है। बुधवार को उसकी मौत हुई। उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मौत का कारण अधिक मात्रा में घर में बनी शराब है। परिजनों का कहना है कि बिल्लू को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, जबकि गांव के लोगों के मुताबिक वह शराब का आदी था और सुबह से ही नशे में रहने की आदत थी। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक छोटे बच्चे को छोड़ गया है। परवानी गौढ़ी में अवैध शराब बनाने का कारोबार अब कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...