रायबरेली, नवम्बर 6 -- ऊंचाहार। पूरे जददू पयागपुर नन्दौरा में चल रही सात दिवसीय संगीत मयी श्री मद् भागवतमहा पुराण कथा के चौथे दिवस आचार्य शान्ति भूषण पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। श्री कृष्ण की जन्म से लेकर पूतना वध, कालिया नाग, अक्रूर दर्शन, कंस वध की कथा विस्तार से सुनाई। आचार्य शान्ति भूषण जी ने बताया कि पृथ्वी पर जब जब अत्याचार बढ़ा तब तब भगवान विष्णु ने मानव रूप में अवतार लेकर पापियों और अत्याचारियों का संघार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...