औरैया, दिसम्बर 29 -- कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में अत्याचार उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजना के तहत कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पात्र लाभार्थियों को अनुदान स्वीकृत किए जाने से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कुल 52 मामलों को प्रस्तुत किया गया, जिनमें से जांच के बाद 50 मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्पीड़न से जुड़े मामलों में नियमानुसार समयबद्ध और ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि पात्र पीड़ितों को सहायता मिलने में अनावश्यक विलंब न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्...