मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी,निज संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार और हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और हिंदुओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। इसदौरान डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने,सेना की तैनाती कर कानून-व्यवस्था बहाल करने और एनआईए जांच की मांग की गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून के विरोध के नाम पर मुर्शिदाबाद में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा सुनियोजित हिंसा कर सैकड़ों हिंदू परिवारों को उजाड़ दिया गया। विहिप जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह, जिला मंत्री पंकज म...