बाराबंकी, नवम्बर 19 -- त्रिवेदीगंज। अत्यधिक शराब पीने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने मौके की जांच पड़ताल की। मृत युवक मौलाबाद का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। क्षेत्र के मंझार स्थित देसी दारू की दुकान के पास बुधवार की सुबह मौलाबाद निवासी सतीश कुमार(35) का शव पड़ा था। देसी दारू ठेका के सेल्समैन सचिन कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती रात में नौ बजे करीब सतीश कुमार दुकान से एक सीसी देसी दारू ले गए थे। उसके बाद करीब 10 बजे हम अपनी दुकान को बंद करके अपने घर को चले गए। लोगों का कहना है कि सतीश काफी दिनों से दारू का सेवन कर रहा था। सतीश मंगलवार को गंगागंज में भी दारू का सेवन किया था। अधिक दारू पीने की वजह से ही संभव...