गिरडीह, अगस्त 29 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चांद करहाडीह में एक व्यक्ति की मृत्यु शराब के अत्यधिक सेवन से हो गई है। मृतक नवल किशोर सिंह उम्र 45 वर्ष, पिता स्व गिरधारी सिंह बताया गया है। जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की जांच पड़ताल में यह पाया गया कि नवल किशोर ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। ग्रामीणों का कहना है कि इसके कारण उसकी मौत हो गई। शराब के नशे के कारण वह गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि विधि सम्मत अग्रेतर करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...