फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना मक्खनपुर के गांव घुनपई में एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। घुनपई निवासी 27 वर्षीय नीरज पुत्र मेघ सिंह शराब पीने का आदी था। उसने शुक्रवार प्रातः अत्यधिक शराब पी ली। ऐसा परिजनों का कहना है। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...