गिरडीह, अगस्त 21 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के गादीदिघी पंचायत अन्तर्गत टोला मंझलाडीह में अत्यधिक वर्षा होने से मंगलवार देर रात गांव के मजदूर दिवाकर राणा का कच्चा खपरैल मकान धंस कर गिर गया। घटना में पीड़ित परिवार के लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में बताया कि दिवाकर मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। रोज की तरह मंगलवार की रात में खाना खाकर परिवार के सभी लोग दूसरे कमरे में सोने चले गए। उसी क्रम में मंगलवार देर रात में वह कच्चा मकान अचानक धंसकर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पीडित परिवार के सदस्यों ने प्रशासन के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...