गिरडीह, सितम्बर 18 -- देवरी, प्रतिनिधि लगातार बारिश होने से चतरो के मनोज वर्णवाल एवं नावाडीह के मनोज राय का कच्चा खपरैल मकान धंस कर गिर गया। मकान धंस जाने से पीड़ित परिवार के सदस्यों को रहने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बताया कि बेड़ोडीह पंचायत के नावाडीह गांव में मंगलवार रात लगातार हो रही बारिश के कारण एक किसान का मिट्टी से बना कच्चा घर अचानक ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया कि घटना में हजारों रुपये की संपत्ति दबकर नष्ट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...