मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में हथिया नक्षत्र के जमकर बरसने से किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद धान की फसल पर संकट मंडरा गया है। धान के खेत में करीब दो से तीन फुट तक पानी लग गया है। अभी लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है। तमाम नदी नाले उछल चुके हैं। रहिका, पंडौल, राजनगर, कलुआही, खजौली, जयनगर, झंझारपुर, हरलाखी, मधवापुर सहित अन्य प्रखंडों के किसान त्राहिमाम में हैं। इस बारिश के बाद सैकड़ों एकड़ में पककर तैयार हो चुकी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। पानी की अधिकता की वजह से वैसी फसल अब कटने लायक भी नहीं रही। वहीं जो धान की फसल गंभरा की स्थिति में थी वह भी करीब-करीब डूब चुका है। पानी निकलने तक उसकी बालियां ही खराब हो जाएगी। सभी नदियों के उफान के बाद गंभरा धान की फसल डूबने के कगार पर पहुंच...