हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के गुरुकुल परिसर में साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। पहले दिन शॉटपुट के छात्र वर्ग में अतुल टम्टा प्रथम और अमन गिरि द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में अदिति चौधरी प्रथम, पूजा द्वितीय और अंजली वर्मा तृतीय रहीं। सोमवार को उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके साथ कुलसचिव नरेंद्र सिंह एवं डॉ. पंकज शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. ओपी सिंह, गुरुकुल परिसर निदेशक डॉ. गिर्राज प्रसाद गर्ग भी शामिल रहे। इस अवसर पर प्रो. मीना रानी आहूजा, प्रो. अवधेश मिश्रा, प्रो. मोहन शर्मा, प्रो. रामकुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अफसर-कर्मचारी और विद्यार्थी भी मौजूद रहे। कुलपति ने खुद खेलों में भाग लिया खास बात यह रही कि कुलपति ने खुद शॉटपुट और बैडमिंटन जैसे ख...