भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, अतीत की यादें भागलपुर, अतीत की यादें मतदान के प्रति आकर्षण और नेताओं के प्रति विश्वास एवं आदर का भाव था पहले मतदाताओं तक बीएलओं के बजाय कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी पहुंचाते थे वोटर पर्ची अब चुनावी माहौल के साथ विरोधियों और राजनीतिक शिष्टाचार में काफी अंतर आ गया है भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पेशे से चिकित्सक और वरीष्ठ कांग्रेसी 76 वर्षीय डॉ जनार्दन प्रसाद साह अपने राजनीतिक जीवन और चुनावी राजनीति के पुराने दिनों को याद कर काफी भावुक हो जाते हैं। उन्होंने मतदान और पुरानी व्यवस्था के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि राजनीति में उनकी रूची छात्र जीवन से ही थी। वर्ष 1972 से वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए और आज तक कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित हैं। पहले मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुंचाने का काम बीएलओ नहीं बल्कि व...