प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस में कार में टक्कर मारने के बाद एक अधिवक्ता समेत दो युवकों के साथ मारपीट करने और सोने की चेन, नकदी छीनने का मामला आया है। आरोप है कि हमलावरों ने खुद को अतीक गैंग का करीबी बताकर शिकायत करने पर जान से मारने तक की धमकी दी। अल्लापुर निवासी पवन कुमार राय की तहरीर के अनुसार वह अपने अधिवक्ता दोस्त आनंद चौरसिया के साथ कार से एजी ऑफिस की तरफ जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी सवार युवकों ने कार में टक्कर मार दी। इसका विरोध किया, तो तीन-चार स्कूटी सवार वैभव द्विवेदी, अमित सिंह, अनुपम यादव व अन्य तीन युवकों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने कहा कि उनका अतीक गैंग से संबंध है। लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद पवन राय की चांदी की राखी, सोने की रुद्राक्ष माला, सोने का ब्रेसलेट, 3200 रुपये नकदी और आनंद ...