मधेपुरा, जून 2 -- मधेपुरा । शहर के राम रहीम रोड स्थित डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल निवास स्थान पर अति पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रामचंद्र प्रसाद मंडल ने की। बैठक में अति पिछड़ों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। ई. हरिश्चन्द्र मंडल ने कहा अति पिछड़ा सिर्फ वोट बैंक तक ही सीमित है। समाज और शासन में अभी भी संख्या बल के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस संबंध में अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। सम्मेलन आयोजन के लिए अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक व पूर्व विधान पार्षद प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी से संवाद और चर्चा के बाद 22 जून को स्थानीय वेद व्यास महाविद्यालय में अति पिछड़ा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। समारोह के आयोजन के ल...