नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- टीकाराम मीना,पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, केरल देश के दक्षिणी राज्य केरल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अत्यधिक गरीबी को मिटाने में सफलता अर्जित की है। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पी विजयन ने बाकायदा राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में इसका एलान किया। एक लोक-कल्याणकारी राज्य के रूप में केरल का इतिहास शुरू से काफी अच्छा रहा है। इसकी एक वजह तो यह रही कि वहां 1957 में ही कम्युनिस्ट सरकार बन गई थी और वामपंथी सरकारों की दिलचस्पी हमेशा से गरीबोन्मुख योजनाओं में अधिक रही है, क्योंकि उनका वोटबैंक भी वही तबका होता है। फिर उन्होंने साक्षरता पर भी बहुत जोर दिया। करीब साढ़े तीन दशक पहले जब मैं वहां सब-कलक्टर था, तभी साक्षरता अभियान शुरू हुआ था और यह बेहद कामयाब रहा। इसका सबसे ब...