बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। एनआइसी सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान फोर्स डिप्लॉयमेंट (बल तैनाती) की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर वहां पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करते हुए निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न ...