देवघर, अगस्त 29 -- देवघर, प्रतिनिधि जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. वीणा टुडू के निर्देशानुसार देवघर प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया और हाल में हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुई संभावित क्षति का आकलन किया। बताते चलें कि विगत कुछ दिनों में क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हुई थी, जिससे किसानों में फसल क्षति को लेकर चिंता व्याप्त थी। इसी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने देवघर जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि अपने क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें। इसी क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने फील्ड विजिट कर किसानों से बातचीत की और धान सहित अन्य फसलों की स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्ह...