कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खरीफ 2025 में अगस्त माह की अतिवृष्टि ने कटिहार जिले के किसानों की उम्मीदों पर गहरी चोट की है। जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से तैयार प्रतिवेदन के मुताबिक जिले के पांच प्रखंडों-अमदाबाद, प्राणपुर, बरारी, मनिहारी और कुरसेला में 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति दर्ज की गई है। कुल 6,534.26 हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ है, जिससे लगभग 111.08 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। सबसे अधिक अमदाबाद केकिसान हुए हैं प्रभावित सबसे अधिक प्रभावित अमदाबाद प्रखंड है, जहां 2,276 हेक्टेयर फसल डूब गई और 38.69 करोड़ रुपये की क्षति आंकी गई। प्राणपुर में 1,347 हेक्टेयर में 22.89 करोड़, बरारी में 1,628 हेक्टेयर में 27.67 करोड़, जबकि मनिहारी और कुरसेला में क्रमश: 10.42 करोड़ और 11.39 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया ...