पटना, दिसम्बर 6 -- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली के अतिरिक्त महानिदेशक सुनीता भास्कर ने तीन से पांच दिसंबर तक पटना के क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय तथा क्षेत्र के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय प्रशासन, विभिन्न कार्य इकाइयों की प्रगति तथा क्षेत्रीय कार्यालय में संचालित गितिविधियों की समीक्षा की। पदाधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करना और क्षेत्रीय स्तर पर संचालित सांख्यिकी कार्यों के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करना था। उन्होंने सीपीआई (शहरी) योजना के अंतर्गत पटना के बोरिंग रोड बाजार का दौरा किया, जहां मूल्य संकलन, डाटा गुणवत्ता तथा फील्ड की गतिविधियों का जायजा लिया। चार दिसंबर को उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय की मासिक बैठक की। ...