मोतिहारी, अगस्त 9 -- तुरकौलिया। प्रखंड क्षेत्र के जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत स्थित बहरूपिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना सामने आई है। गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने केंद्र के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो एसी मशीन समेत करीब दो लाख रुपये की चिकित्सकीय उपकरण चोरी कर ली है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित सीएचओ रामजी लाल माली ने बताया कि वे और एएनएम नीलम कुमारी गुरुवार को ओपीडी चलाकर शाम में चले गए थे। शुक्रवार को जब वे आए तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और दो एसी मशीन गायब था। इसके अलावा बीपी मशीन, ग्लूको मीटर, हीमोग्लोबिन मीटर और स्टेथोस्कोप मशीन भी चोरी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मुखिया विनोद सिंह और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। तुरकौलिया सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्...