फिरोजाबाद, जून 27 -- टूंडला में अतिरिक्त दहेज को लेकर एक विवाहिता का उत्पीड़न करने पर उसके पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिपाल सिंह निवासी निंकुज कालोनी ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपनी पुत्री रूचि यादव का विवाह राहुल यादव पुत्र विजय सिंह यादव निवासी बेगमपुर ग्राम दखोला फरह जिला मथुरा के साथ किया था। दामाद पुलिस कांस्टेबल के पद पर इटौजा, लखनऊ में तैनात है। जहां उसकी भी पुत्री साथ रहती थी। विगत 2 मई 2025 को पुत्री ने उसको बताया कि उसके पति ने उसको मारा है और लहूलुहान कर दिया है। पीड़िता के पिता ने ससुर, पति, देवर व देवरानी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...