गिरडीह, नवम्बर 8 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया शाखा पारसनाथ में भीड़ भाड़ व लेन देन में परेशानी को देखते हुए भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी ने अतिरिक्त काउंटर की मांग की है। कमेटी ने आंचलिक प्रबंधक से पत्राचार के माध्यम से बेहतर सुविधा की मांग की है। असुविधा को देखते हुए कमेटी ने अतिरिक्त कर्मचारी व काउंटर चालू करने की मांग की है। कमेटी ने आंचलिक प्रबंधक के नाम पत्र भेजकर आम खाताधारियों के अलावा संस्था व व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए बेहतर सुविधा की मांग की है। कमेटी ने आग्रह किया है कि भीड़भाड़ के वक्त संस्था व व्यापारियों में लेनदेन बढ़ जाती है। साथ ही विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के लिए कतार लगी रहती है। एक काउंटर रहने पर लेनदेन में भारी असुविधा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...