गया, सितम्बर 7 -- शहर के धर्मसभा भवन में रविवार को आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की अतिपिछड़ा माता-बहन संवाद यात्रा पहुंची। इस मौके पर संवाद सह सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज का अब तक सिर्फ शोषण हुआ है। सभी दलों ने इस समाज की महिलाओं को केवल वोट बैंक समझा, लेकिन अधिकार देने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि यह संवाद यात्रा माताओं-बहनों को अपने हक के लिए प्रेरित करेगी। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि किसी पार्टी से गठबंधन होता है तो ठीक, अन्यथा पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि वात्सायन ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज अब बहकावे में नहीं आएगा और एकजुट होकर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को ही समर्थन देगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मो. परव...