आरा, फरवरी 28 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एएस कॉलेज बिक्रमगंज के अतिथि सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विषय में कार्यरत डॉ बिजय कुमार गौर के असामयिक निधन पर शोक सभा की गई। वीकेएसयू अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संघ के अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि वे मूलत: समस्तीपुर के निवासी थे। अतिथि प्राध्यापक संघ इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में डॉ अमर कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ. एसडी सिंह, डॉ. धनंजय, डॉ. राकेश, डॉ बेंकटेश, डॉ. संजय, डॉ. राजीव, डॉ. सुकेशवर, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ उमेश कुमार राय सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...