दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालाय में अतिथि शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त हो गया है। सेवा नवीनीकरण की मांग को लेकर 17 जुलाई से आमरण अनशन शुरू किया गया था। इनका सेवा नवीनीकरण तो नहीं किया गया, लेकिन कक्षा अध्यापन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके बाद अतिथि शिक्षकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। कुलसचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि विवि में सत्र 2024-25 में नियोजित अंशकालिक शिक्षकों का कार्यकाल 20 मई को समाप्त हो गया। इस बीच कुछ विषयों में नई नियुक्तियां हुई, जिसके बाद उनके पदस्थापना एवं कुछ अन्य अध्यापकों के स्थानांतरण के बाद भी पर्याप्त संख्या में अध्यापकों के न होने के कारण सत्र 2025-26 के लिए आंशिक परिवर्तन के साथ कुल 54 शिक्षकों को आवंटित कॉलेजों में तात्कालिक रूप से कक्षा अध्यापक की...