मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। सूबे के विभिन्न विवि में काम कर रहे अतिथि शिक्षक सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर छह और सात मार्च को पटना के गर्दनीबाग में धरना देंगे। धरना बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में आयोजित होगा। धरना को लेकर विश्वविद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसमें छह मार्च को बीआरएबीयू, टीएमबीयू, बीएनएमयू, जेपीयू, पूर्णिया विवि, पाटलीपुत्र विवि और सात मार्च को एलएनएमयू, केएसडीएसयू, वीकेएसयू, मुंगेर विवि और पटना विवि के अतिथि शिक्षक धरना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...