हाजीपुर, मार्च 8 -- महनार। महनार महोत्सव के अवसर पर महोत्सव पंडाल के बाहर विभिन्न विभागों एवं निजी संस्थाओं की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं आदि की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बीना सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं विभिन्न स्टॉल की प्रदर्शनी की जानकारी लिया। महोत्सव के आयोजन स्थल पर आत्मा वैशाली, मनरेगा, शिक्षा विभाग, पीएचईडी, वन विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, समेकित बाल विकास परयोजना महनार, सहदेई एवं देसरी की ओर से प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महनार, सहदेई एवं देसरी शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनी लग...