वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को काशी क्षेत्र के सभी बूथों पर सुना। उनके आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने तमिल अतिथियों के भव्य स्वागत की प्रतिबद्धता जताई। आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मध्यमेश्वर मंडल के बूथ सं.-136 पर आकाश जायसवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुना। वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गोपाल बाग स्थित मंडल महामंत्री बृजेश जायसवाल के आवास पर, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय, एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मिंट हाउस नदेसर और उत्तरी विस क्षेत्र के बूथ नंबर 25 पर क्षेत्रीय संयोजक जेपी सिंह ने 'मन की बात' सुनने के बाद अतिथियों के स्वागत की रूपरेखा भी तय की।...