बगहा, नवम्बर 23 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज शहर के पोखरा चौक से शिवगंज चौक तक हमेशा जाम की स्थिति बने रहने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन दोनों चौराहों के बीच सुबह से देर शाम तक सैकड़ों ठेला संचालकों ने स्थाई ठिकाना बना लिया है। इसके कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी कभार पैदल व बाइक लेकर वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि इन दोनों चौराहों से करीब आधा दर्जन से अधिक सड़कें मुख्य बाजार समेत कई मोहल्लों की ओर जाती हैं। ऐसे में लोगों व वाहनों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। ऊपर से ठेले वाले हमेशा जाम लगाए रहते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। नप प्रशासन की ओर से एक दो बार इन्हें हटाने का प्रयास किया गया किंतु ठोस कार्रवाई नहीं होने से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया है। गौरतलब है कि शहर के...