मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया में अतिक्रमण विरोधी अभियान की पहल शुरू कर दी गई है। मंगलवार को देवरिया चौक पर अतिक्रमित सरकारी जमीन की मापी कराई गई। अगर एक सप्ताह के अंदर दुकानदारों ने सरकार जगह को खाली नहीं किया तो प्रशासन अभियान चलाएगा। पारू के सीओ मुकेश कुमार ने सरकारी भूमि की मापी कराई। दुकानदारों को सात दिन की मोहलत दी है। वहीं देवरिया स्थित वाया नदी पुल की दोनों तरफ तीन-तीन फीट पुल का अतिक्रमण कर लिए जाने से पुल पर जाम लग जाता है। लोगों को भारी परेशानी होती है। कई बार दुर्घटना भी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...