मधुबनी, अप्रैल 18 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता मधुबनी ने सीओ बेनीपट्टी को पत्र जारी कर सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान मंदिर की अतिक्रमित जमीन को खाली करने का निर्देश जारी किया है। दिये गये निर्देश में लिखा है कि राज्य धार्मिक न्यास पर्षद,पटना के आदेशानुसार अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें। लिखा है कि उच्चैठ भगवती स्थान एक सार्वजनिक धार्मिक न्सास है,जिसका न्यास पार्षद में निबंधन संख्या 4613 है। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने पिछले सत्र में सदन में शुन्यकाल में उक्त अतिक्रमण को खाली कराने से संबन्धित सरकार से प्रतिवेदन की मांग की थी। निर्देशित किया जाता है कि अतिक्रमण खाली करना सुनिश्चित करें। सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान का 21 एकड़ का भूभाग अतिक्रमित होकर अब सिर्फ गर्भगृह बचा हुआ है। पर्यटन क्षेत्र के रूप में परिसर को विकसित करने की योजन...