गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम प्रवर्तन दल और यातायात पुलिस की टीम ने सोमवार को महेवा फल मंडी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी तक संयुक्त अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के साथ ही कई सामानों को जब्त किया। अभियान में एक ठेला, लोहे का एक काउंटर और कुल 10 बैनर पोस्टर उतारे गए। अतिक्रमण करने वालों पर कुल 11,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सफाई इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने जब्त किए गए सामानों को स्टोर में जमा करवा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा अभियान रोस्टर के मुताबिक नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...