लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने शहर के विभिन्न जोनों में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान में अवैध रूप से सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। साथ ही बेतरतीब खड़े टेम्पो, ई रिक्शा पर भी पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई। जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड हुसैनाबाद एवं कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में खुले में लगाई गई मीट की दुकानों को हटाया गया। जोन 3 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में पुरनिया तिराहा पुल के नीचे से सड़क किनारे जमा कबाड़ को हटाया गया। जानकी वाटिका पार्क के समीप स्थित एक अन्य गुमटी, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 10 कैरेट को भी जब्त किया गया। जोन-5 में हरदोई रोड अवध चौराहा पर अराजक तरीके से खड़े टैम्पो/टैक्सी स्टैंड को थानाध्यक्ष ...