रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के अवैध हिस्से से अतिक्रमण हटाने मंगलवार को भी प्रशासन और रिम्स की टीम पहुंची। मंगलवार को डीआईजी ग्राउंड के आसपास के हिस्से से अतिक्रमण हटाया जाना था। रिम्स के पास तालाब के बगल वाले हिस्से में जब टीम पहुंची तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अवैध तरीके से निर्मित अपार्टमेंट की बाउंड्री को पहले गिराया गया, उसके बाद टीम रुक गई। लोगों ने अपार्टमेंट को भी पूरी तरह से ध्वस्त करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि प्रशासन पहले इस अवैध अपार्टमेंट को हटाए, उसके बाद अन्य अवैध निर्माण को तोड़े। लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की, उसके बाद लौट गए। विरोध के कारण तालाब के किनारे और डीआईजी वाले हिस्से में एक भी अवैध निर्माण नहीं हटाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...