सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध बसहुआरी मोड़ पर अतिक्रमण हटाने गई राजस्व और पुलिस टीम ने हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के चलते कार्रवाई रोक दिया। इसके बाद टीम वापस लौट गई। अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी ओबरा ने कार्रवाई का आदेश दिया था। एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। भाजपा नेता दीपक दुबे का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति की दोहरे नाम से पहचान पूरे मामले को संदिग्ध बनाती है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...