आगरा, नवम्बर 17 -- छीपीटोला रकाबगंज क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर कबाड़ का सामान फैलाकर अवैध रूप से कारोबार कर रहे आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने निगम की टीम को घेर लिया। कुछ लोग सत्ताधारी पार्टी का होने के हवाला देकर टीम पर रौब गांठने लगे। नगर निगम के अधिकारियों ने जब सरकारी काम में बाधा डालने पर मुकदमा लिखाने की चेतावनी दी, तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद टीम ने कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया और नोटिस थमाए। छीपीटोला पर बड़ी मात्रा में कबाड़ का काम होता है। दुकानदार कबाड़ को सड़क पर रखकर बेचते हैं। सड़क पर जाम लग जाता है। लगातार इसकी शिकायतें नगर निगम में आ रही थीं। निगम की टीम सोमवार दोपहर कार्रवाई करने छीपीटोला पहुंची। टीम ने दुकानदारों का सामान हट...