बस्ती, मई 15 -- बस्ती। नगर पुलिस ने रमवापुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम से अभद्र व्यवहार करते हुए धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि अतिक्रमण हटाते समय विपक्षियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। बस्ती सदर तहसील की लेखपाल सरिता वर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि नगर थानाक्षेत्र के रमवापुर गांव में गाटा संख्या 161 व 155 (घ) जो क्रमशः गड़ही व बंजर की जमीन है। राजस्व टीम द्वारा नायब तहसीलदार नगर स्वाती सिंह की अध्यक्षता में गत 24 मार्च को अतिक्रमण हटाने को कहा गया। आरोप है कि पुनः गत 27 अप्रैल को इस भूमि पर बांस की खूंटी लगाकर व झोपड़ी रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया। इसके बाद राजस्व टीम ने दस मई को अतिक्...