बलिया, सितम्बर 12 -- सिकंदरपुर। स्थानीय नगर समेत माल्दह, वंशीबाजार, नवानगर और नवरत्नपुरा में सड़क किनारे अतिक्रमण पर एनएचआई के अधिकारी दुकानदारों को तीन दिनों में सड़क से अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन पर जुर्माना के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क के बीच से 12 मीटर दोनों ओर तक किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। एनएचआई के इस सख्ती से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है कि उन्हें अब सड़क मार्ग से यात्रा करने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...