गिरडीह, मई 24 -- सरिया। शुक्रवार को अंचल कार्यालय सरिया से 32 लोगों को जमीन मुक्त करने का नोटिस भेजा गया। ये नोटिस उनलोगों को भेजा गया है जिन्हें ओवरब्रिज में घर मकान तोड़ने के बदले उचित राशि दे दी गई है। बावजूद लोग अभी तक कब्जे किए हुए है जिससे ओबी बनाने में कठिनाई हो रही है। ये नोटिस शुक्रवार शाम को अंचल के दो कर्मियों ने दिया है। इधर नोटिस वितरण के बाद फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है क्योंकि आधे दर्जन ऐसे लोग हैं जिन्हें मुआवजा की राशि नहीं मिली है तो कुछ का मामला कोर्ट में है तो कई लोग ट्रेजरी का चक्कर काट रहे हैं। 72 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम अंचल द्वारा जारी नोटिस में ये स्पष्ट किया गया है कि नोटिस रिसीव करने के बाद 72 घंटे तक निर्माण हटाया जाये अन्यथा उसके बाद इसे हटाने में जो भी राशि खर्च होगी या व्यवधान होगा उसके जिम्मेवार...