समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- मोहिउद्दीननगर। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 19 दिसंबर से प्रस्तावित अभियान को ले मोहिउद्दीननगर थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारी व प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। विधायक राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विकास कुमार पांडे ने की। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे मोहिउद्दीननगर बाजार, शंकर चौक, हॉस्पिटल चौक, उत्तर बाजार एवं बीच बाजार के व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कम से कम एक सप्ताह का और समय मांगा। कहा कि हम लोग स्वयं आंशिक अतिक्रमित भूमि को खाली कर देंगे। कुछ समय मिल जाने पर व्यापार प्रभावित नहीं होगा। व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पटोरी एसडीएम ने कहा कि प्रशासन जनहित में यह कार्रवाई कर रही है, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने 19 दिसंबर तक अतिक्रमण स्...