प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कटरा के नसीबपुर बख्तियारी में एक भूखंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने पुलिस की मदद मांगी है। नगर निगम 24 अप्रैल को भूखंड पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद राय के अनुसार न्यायालय की ओर से यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बावजूद भूखंड पर बांस-बल्ली रखी है। अस्थाई दुकानें लगाई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...