दरभंगा, दिसम्बर 30 -- कमतौल। नगर पंचायत कमतौल अहियारी के अंतर्गत मुख्य बाजार कमतौल में लंबे समय से चली आ रही अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को कमतौल हाई स्कूल चौक के पास से नापी का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान सरकारी भूमि पर पाए गए अतिक्रमण को नक्शे के अनुसार चिन्हित किया गया। आईटी ब्वॉय दीपक कुमार मिश्रा एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में अंचल के सरकारी अमीन अजय कुमार व कमतौल नगर पंचायत के अमीन धीरज भारद्वाज ने नापी की। इस संदर्भ में कमतौल नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले से प्राप्त आदेश के आलोक में की जा रही है। उन्होंने कहा कि कमतौल बाजार क्षेत्र में सड़क पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे आम लोगों और दुकानदारों क...