सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा। शहर के सुभाष चौक पर एक बार फिर अतिक्रमण कर अस्थायी दुकान लगाना शुरू कर दिया गया है। फुटपाथों और सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान रखे जाने से राहगीरों और वाहनों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोबारा कब्जा शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाएगी। लोगो ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि सुभाष चौक पर अतिक्रमण को पूरी तरह समाप्त किया जा सके और यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...