नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने शनिवार को सेक्टर-51 के सी,डी,ई ब्लॉक में सीवर ओवरफ्लो और अतिक्रमण की समस्या को लेकर दौरा किया। इस दौरान सेक्टर के-सी ब्लॉक में कुछ मकानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस चस्पा किए गए। इस दौरान आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अधिकारियों को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सेकटर में सी ब्लॉक में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही सेक्टर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर के लोगों को साफ-सफाई, पार्कों का विकास समेत तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए की मांग पर प्राधिकरण अधिकारियों ने दौरान किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल ने ...