लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के विभिन्न जोनों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर ज़ोनल अधिकारियों की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। जोन-2 में ज़ोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में मिल एरिया चौकी से बालाजी मंदिर तक और चारबाग बस अड्डे से अंबेडकर प्रतिमा तक अभियान चला। इसमें दो ठेले, दो तिरपाल और अन्य सामान जब्त कर 500 का जुर्माना वसूला गया। जोन-5 में मवैया से केकेसी तक की गई कार्रवाई में 10 ठेले, गुमटी, चार काउंटर हटाए गए तथा 1000 शमन शुल्क वसूला गया। जोन-6 में तीन बंदर मंदिर से दुबग्गा चौराहे तक 14 ठेले, 11 दुकानें, चार तख्त समेत कई वस्तुएं जब्त की गईं और 1200 का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...