भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर। शहर के विभिन्न सड़कों पर शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इसके तहत मनाली चौक और तिलकामांझी हटिया रोड होते हुए घंटाघर, पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, तातारपुर चौक, परबत्ती चौक एवं लोहिया पुल से मोजाहिदपुर होते हुए अलीगंज तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों से बतौर जुर्माना 6,500 रुपये की वसूली की गई एवं सख्त हिदायत दी गई कि अपने चिह्नित स्थल पर वेंडिंग कार्य करें। अन्यथा आप लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जिसमें तोड़फोड़ की स्थिति बनेगी, वहां आवश्यकतानुसार कार्रवाई होगी। इधर, गुरुवार को मिली हिदायत के बाद परबत्ती मोहल्ले में रोड पर छज्जा निकालने वाले लोगों ने अपने खर्च पर इसे हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...