छपरा, नवम्बर 21 -- छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार द्वारा निकाले गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का पत्र फाइलों में ही सिमट कर रह गया। शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने के लिए शेड्यूल निकाला गया था जो पहले दिन ही फ्लॉप हो गया। ब्रह्मपुर से लेकर दारोगा राय चौक के बीच व नगरपालिका चौक से राजेन्द्र सरोवर के बीच, सांढ़ा ढाला से साहेबगंज के बीच पथ के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे पथ की चौड़ाई कम हो गई है । यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। शहर में अभियान चलाकर पथ किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया लेकिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अतिक्रमण नहीं हटा पाए। पहले दिन दारोगा राय चौक से काशी बाजार तक अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व अधिकारी कुमार अखिलेश्वर, नगर प्रब...