लखीसराय, जनवरी 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार और पुरानी बाजार की सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण अब आमजन के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। नया बाजार, स्टेशन रोड और कबैया मोड़ तथा पुरानी बाजार जैसे अत्यधिक व्यस्त इलाकों में ठेला, फुटपाथी दुकानें और अस्थायी कब्जों के कारण सड़कें लगातार संकरी होती जा रही हैं। नतीजतन, यहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया लेकिन चंद दिनों तक अभियान चला तो आमलोगो कों लगा की अब शहर में लोग जाम में नहीं फंसेंगे। कुछ महीने बीते की फिर दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण कर शहर की सड़कों को संकरा बना दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय हालात सबसे ज्यादा खराब हो जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्च...