गोरखपुर, मई 30 -- गोरखपुर। संयुक्त अतिक्रमण अभियान गणेश चौराहा से लेकर शास्त्री चौक होते हुए सावित्री हॉस्पिटल तक चला। इस दौरान अवैध रूप से लगे ठेले हटाए गए। अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन होर्डिंग को भी फाड़ा गया। अभियान के दौरान निगम की टीम ने एक गुमटी को जब्त किया। अतिक्रमणकारियों से 36000 रुपये का चलाना भी वसूला गया। नगर निगम का यह अभियान अतिक्रमण हटाने का कम, जुर्माना वसूल करने का अभियान ज्यादा दिखाई देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...